अमेरिका में कैलिफोर्निया के सिख समुदाय ने घृणा अपराध के संदिग्ध क्लेटन डैनियल गारजोन के लिए जमानत राशि बढ़ाने की मांग की है। गारजोन पर 32 वर्षीय सिख पर हमला करने और उसे बुरी तरह से पीटने का आरोप है।गारजोन :20: पर कैलिफोर्निया के डेविस में 10 मार्च को मिकी पार्तिदा पर हमला करने और धमकी देने का आरोप है। पीडि़त का अस्पताल में उपचार चल रहा है।सैक्रामें…
अमेरिका में कैलिफोर्निया के सिख समुदाय ने घृणा अपराध के संदिग्ध क्लेटन डैनियल गारजोन के लिए जमानत राशि बढ़ाने की मांग की है। गारजोन पर 32 वर्षीय सिख पर हमला करने और उसे बुरी तरह से पीटने का आरोप है।गारजोन :20: पर कैलिफोर्निया के डेविस में 10 मार्च को मिकी पार्तिदा पर हमला करने और धमकी देने का आरोप है। पीडि़त का अस्पताल में उपचार चल रहा है।सैक्रामेंटो गुरुद्वारा के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लन ने कल जिला अटॉर्नी के समर्थन में योलो काउंटी न्यायाधीश के समक्ष एक पत्र प्रस्तुत किया है। जिला अटॉर्नी ने घृणा अपराध के लिए जमानत की राशि बढ़ा कर 500,000 अमेरिकी डॉलर करने की बात कही है।