चीन के मीडिया ने खुर्शीद के दौरे की सराहना की

0

चीनी मीडिया ने कहा है कि पश्चिमी मीडिया द्वारा दोनों देशों के बीच दरार डालने के बावजूद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के चीन दौरे से फिर से एक बार इस तथ्य की पुष्टि हुयी है कि दोनों देश ऐसा नतीजा चाहते हैं जिसमें कोई नहीं हारे और सबकी जीत हो।खुर्शीद के दौरे ने दुनिया की निगाह अपनी ओर खींची क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद के ठीक बाद यह दौरा… चीन के मीडिया ने खुर्शीद के दौरे की सराहना की

चीनी मीडिया ने कहा है कि पश्चिमी मीडिया द्वारा दोनों देशों के बीच दरार डालने के बावजूद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के चीन दौरे से फिर से एक बार इस तथ्य की पुष्टि हुयी है कि दोनों देश ऐसा नतीजा चाहते हैं जिसमें कोई नहीं हारे और सबकी जीत हो।खुर्शीद के दौरे ने दुनिया की निगाह अपनी ओर खींची क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद के ठीक बाद यह दौरा हुआ है। पश्चिमी मीडिया ने चीन-भारत संबंध को सीमा विवाद अथवा सामरिक होड़ की प्रकाश में इसे देखा है।स्थानीय मीडिया का कहना है कि पश्चिमी मीडिया का तथाकथित ड्रैगन -हाथी होड़ उन ऐतिहासिक तथ्यों को नजरंदाज करता है कि बीजिंग और नयी दिल्ली विकासशील देशों के हितों और अधिकारों का लंबे समय से वकालत करते रहे हैं। कहा गया है कि संबंधों में विवादों और अंतर के बावजूद दोनों देशों के नेता सकारात्मक संवाद के लिए कदम उठा रहे हैं।