चीन में नहीं थम रहा सर्दी का कहर

0

चीन को भरे अप्रैल महीने में भी सर्दी से निजात नहीं मिल रही है। देश के मध्य और दक्षिण-पश्चिमी हिस्से अब भी बर्फ की चपेट में हैं।ग्वुझोउ प्रांत में किंगमिंग फेस्टिवल की शुरुआत भी बर्फ के बीच हुई है। फसलों को बर्फ की वजह से भारी नुकसान हुआ है। बीते दो दिनों में हुई बर्फबारी ने हालात और बिगाड़े हैं।… चीन में नहीं थम रहा सर्दी का कहरचीन को भरे अप्रैल महीने में भी सर्दी से निजात नहीं मिल रही है। देश के मध्य और दक्षिण-पश्चिमी हिस्से अब भी बर्फ की चपेट में हैं।ग्वुझोउ प्रांत में किंगमिंग फेस्टिवल की शुरुआत भी बर्फ के बीच हुई है। फसलों को बर्फ की वजह से भारी नुकसान हुआ है। बीते दो दिनों में हुई बर्फबारी ने हालात और बिगाड़े हैं।