‘टाइम’ की सूची में केजरीवाल अकेले भारतीय

0

इमालवा – न्‍यूयॉर्क। जानी मानी पत्रिका ‘टाइम’ की दुनिया भर में वर्ष के प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में इस बार भारत से अरविंद केज़रीवाल का नाम भी है. इस सूची में दुनिया भर से 153 लोगों के नाम है जिन पर ऑनलाइन मतदान किया जा रहा है. मतदान के आधार पर और ‘टाइम’ पत्रिका के संपादक 100 लोगों की एक सूची तैयार करेंगे जिसे आगामी 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

इस समय 153 लोगों की सूची में भारत से सिर्फ अरविंद केज़रीवाल का नाम है. उल्लेखनीय है कि इस समय चल रहे मतदान में अरविंद केज़रीवाल तीसरे नंबर पर हैं. मतदान 12 अप्रैल तक चलेगा. उधर अरविंद केजरीवाल ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्हें इस सूची के बारे में पता ही नहीं है.
उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है. किसी भी सूची में आना मेरा मकसद नहीं है. मेरा मकसद है कि मैं लोगों के काम आ सकूं.”
 
153 लोगों की इस सूची में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और पाकिस्तान की मलाला युसुफज़ई के नाम भी हैं. वैसे आश्चर्यजनक रुप से भारत की किसी और शख्सियत का नाम इस सूची में नहीं है.
‘टाइम’ पिछले कुछ वर्षों से प्रभावशाली लोगों की सूची प्रकाशित करता रहा है.
वर्ष 2010 में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को प्रभावशाली व्यक्ति की सूची में सबसे ऊपर रखा गया था जबकि वर्ष 2011 में वईल गोहिम को शीर्ष स्थान मिला था. वईल गोहिम को मिस्र में हुई क्रांति का प्रवक्ता माना गया था. वर्ष 2012 में बॉस्केट बॉल खिलाड़ी जेरेमी लिन को सबसे प्रभावशाली माना गया था.
अरविंद केज़रीवाल मूल रुप से जनलोकपाल विधेयक की मांग को लेकर चर्चा में आए थे और इससे पहले आरटीआई में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित अरविंद केज़रीवाल इन दिनों दिल्ली में बिजली और पानी के बढ़े हुए बिलों के विरोध में अनशन पर बैठे हैं.