विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के कड़े रुख के बाद ऐमजॉन ने माफी मांगी है.
ऐमजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने सुषमा स्वराज को भेजे खत में लिखा है, ‘ऐमजॉन इंडिया भारतीय नियमों और परंपराओं का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है. ये आइटम्स कनाडा में थर्ड-पार्टी के जरिए बेची जा रही थीं. कंपनी इसके लिए खेद वयक्त करती है. हमारा मकसद भारतीयों के जज्बातों को ठेस पहुंचाना नहीं था.’
अग्रवाल ने साफ किया कि उनकी कंपनी भारत में कारोबार को लेकर कमिटेड है. उन्होंने याद दिलाया कि कंपनी के सीईओ जेफ बेजॉस ने पिछले साल भारत में 5 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है.
भारत सरकार के साथ रिश्ता बेशकीमती: ऐमजॉन
अग्रवाल ने चिट्ठी में दावा किया कि ऐमजॉन भारत के साथ अपने कारोबारी रिश्तों को तरजीह देती है और कंपनी की नजर में भारत के व्यवसायी, इनोवेटर, कर्मचारी और ग्राहक सबसे बढ़कर हैं.
सुषमा का कड़ा नोटिस
बुधवार को इस बारे में ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद सुषमा स्वराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ऐमजॉन से बिना शर्त माफी मांगने के अलावा इन प्रोडक्ट्स को फौरन साइट से हटाने के लिए कहा था. सुषमा का कहना था कि अगर ऐसा नहीं होता तो भारत किसी भी ऐमजॉन अधिकारियों को वीजा नहीं देगा और पहले से जारी वीजा को भी रोक लिया जाएगा.