ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से जारी यात्रा संबंधी परामर्श के बाद स्टॉकहोम पुलिस ने लगभग एक हफ्ते से जारी दंगों पर काबू पाने के लिए समूचे स्वीडन से कुमुक बुलाई है। रात के समय हो रहे इन दंगों की वजह से शांति के नख्लिस्तान के रूप में स्वीडन की साख पर बट्टा लगा है और इसका सामुदायिक सौहार्द खतरे में है।अशांति के चलते स्वीडन के लोगों में प्रवासियों के एकीकर… ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से जारी यात्रा संबंधी परामर्श के बाद स्टॉकहोम पुलिस ने लगभग एक हफ्ते से जारी दंगों पर काबू पाने के लिए समूचे स्वीडन से कुमुक बुलाई है। रात के समय हो रहे इन दंगों की वजह से शांति के नख्लिस्तान के रूप में स्वीडन की साख पर बट्टा लगा है और इसका सामुदायिक सौहार्द खतरे में है।अशांति के चलते स्वीडन के लोगों में प्रवासियों के एकीकरण पर बहस शुरू हो गई है। उनमें से अधिकतर शरण प्रदान करने वाली उदार नीतियों के चलते इस देश में पहुंचे थे। अभी कुल आबादी में प्रवासियों की संख्या 15 प्रतिशत हो गई है।पुलिस प्रवक्ता क्येल लिंडग्रेन ने देश के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहरों का हवाला देते हुए कहा, हमें आज रात तक गोथनबर्ग और मालमो से कुमुक मिल जाएगी। एक अन्य पुलिस प्रवक्ता लार्स बिस्ट्रोएम ने स्वीडन की समाचार एजेंसी टीटी से कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह की अशांति नहीं देखी जो इतनी लंबी चली हो और एक बड़े क्षेत्र में फैल गई हो।इन दंगों की वजह से ब्रिटेन और अमेरिका के स्टॉकहोम स्थित विदेश कार्यालयों ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी कर उनसे स्वीडन की यात्रा से बचने के लिए कहा है ।