केट मिडल्टन के गर्भवती होने की खबर को लीक होने की जिम्मेदार मानी जाने वाली नर्स जसिंटा सल्दान्हा ने अपने सुसाइड नोट में उन दोनों रेडियो प्रस्तोताओं को मौत का जिम्मेदार बताते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं ने उस अस्तपाल में झूठा रेडियो कॉल किया था जहां गर्भवती केट मिडलटन का इलाज चल रहा था और इस घट… केट मिडल्टन के गर्भवती होने की खबर को लीक होने की जिम्मेदार मानी जाने वाली नर्स जसिंटा सल्दान्हा ने अपने सुसाइड नोट में उन दोनों रेडियो प्रस्तोताओं को मौत का जिम्मेदार बताते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं ने उस अस्तपाल में झूठा रेडियो कॉल किया था जहां गर्भवती केट मिडलटन का इलाज चल रहा था और इस घटना के कुछ दिन बाद नर्स ने आत्महत्या कर ली थी। खबरों की मानें तो जसिंटा सल्दान्हा (46) उस दिन अस्पताल के टेलीफोन ऑपरेटर की मदद कर रही थी जिस दिन ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं ने केट मिडलटन के वार्ड में झूठा कॉल किया था।जसिंटा ने अस्पताल के प्रबंधकों को संबोधित एक नोट में लिखा है, ‘कृपया मेरी माफी स्वीकार कीजिए। मुझे बहुत खेद है। आपके सभी सहयोग के लिए धन्यवाद। मैं रेडियो प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और मिशेल क्रिश्चियन को इस कार्य के लिए जिम्मेदार ठहराती हूं। कृपया उनसे मेरे ऋण चुकवाइए। मैं माफी चाहती हूं।’