पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने बहुमत सिद्ध कर दिया है, उन्होंने 18 निर्दलीय सांसदों के समर्थन लेकिन यह दावा पेश किया है। अब नवाज शरीफ की पार्टी के नेतृत्व में पाकिस्तान में अगली सरकार बनना तय हो गया है। सिंध-पंजाब प्रांतों के कई सांसद पीएमएल-एन में शामिल हो गए हैं।पाक में बीते 11 मई को हुए चुनाव में शरीफ की पार्टी सबसे बड़े दल क…
पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने बहुमत सिद्ध कर दिया है, उन्होंने 18 निर्दलीय सांसदों के समर्थन लेकिन यह दावा पेश किया है। अब नवाज शरीफ की पार्टी के नेतृत्व में पाकिस्तान में अगली सरकार बनना तय हो गया है। सिंध-पंजाब प्रांतों के कई सांसद पीएमएल-एन में शामिल हो गए हैं।पाक में बीते 11 मई को हुए चुनाव में शरीफ की पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है। उसे नेशनल एसेंबली में 124 सीटें हासिल हुई हैं। पीमएल-एन का दामन थामने वाले सांसदों में पूर्व राष्ट्रपति फारूक लगारी के परिवार से ताल्लुक रखने वाले और सिंध के थाथा जिले के शेराजी बंधु भी शामिल हैं। इससे पहले लगारी परिवार के लोग पीएमएल-क्यू और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के थे तथा शीराजी बंधु पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ जुड़े हुए थे। पंजाब के खानेवाल जिले का हिराज परिवार भी पीएमएल-क्यू से नाता तोड़कर शरीफ की पार्टी के साथ जुड़ गया है।पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में प्रत्यक्ष रूप से चुनी जाने वाली 272 सीटों में से बहुमत के लिए 137 सीटें होनी चाहिए। निर्दलियों के समर्थन से पीएमएलए-एन के पास 142 का आंकड़ा हो गया है।आगामी 2 जून को पीएमएल-एन की सरकार कार्यभार संभालेगी। नवाज तीसरी बार पाकिस्तान की कमान संभालने जा रहे हैं।