नवाज शरीफ ने अपने कार्यालय का नाम बदला

0

पाकिस्‍तान में सत्‍ता बदलने के साथ ही अब दूसरी चीजों में भी बदलाव होने शुरू हो गए हैं। तीसरी बार पाक के प्रधानमंत्री बने नवाज शरीफ ने पदभार संभालने के बाद पहला फैसला अपने कार्यालय का नाम बदलने के तौर पर किया।प्रधानमंत्री के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है, ”प्रधानमंत्री मुहम्मद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री सचिवालय का नाम अ… नवाज शरीफ ने अपने कार्यालय का नाम बदला

पाकिस्‍तान में सत्‍ता बदलने के साथ ही अब दूसरी चीजों में भी बदलाव होने शुरू हो गए हैं। तीसरी बार पाक के प्रधानमंत्री बने नवाज शरीफ ने पदभार संभालने के बाद पहला फैसला अपने कार्यालय का नाम बदलने के तौर पर किया।प्रधानमंत्री के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है, ”प्रधानमंत्री मुहम्मद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री सचिवालय का नाम अब प्रधानमंत्री कार्यालय करने का फैसला किया। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू है।”वहीं पंजाब प्रांत के वरिष्ठ नौकरशाह नासिर मोहम्मद खोसा को प्रधानमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही फव्वाद हसन फव्वाद को प्रधानमंत्री शरीफ का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।शरीफ को बुधवार को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।