नार्वे ने मिसाइल टेस्टिंग के लिए उड़ाया जहाज

0

मिसाइल हर देश की सेना की जान होती है। हर मुल्क नए नए मिसाइलों को इजाद करता रहता है ताकि उसकी सीमाएं महफूज रहें लेकिन नॉर्वे में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक किसी के साथ नहीं हुआ होगा। नॉर्वे की सेना ने अपनी नई मिसाइल से समुद्र में एक जहाज पर हमला किया। निशाना सही लगा और समुद्र में खड़ा जंगी जहाज तबाह भी हो गया लेकिन बड़ी खबर ये रही कि तबाह होने वाला जहाज भ… मिसाइल हर देश की सेना की जान होती है। हर मुल्क नए नए मिसाइलों को इजाद करता रहता है ताकि उसकी सीमाएं महफूज रहें लेकिन नॉर्वे में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक किसी के साथ नहीं हुआ होगा। नॉर्वे की सेना ने अपनी नई मिसाइल से समुद्र में एक जहाज पर हमला किया। निशाना सही लगा और समुद्र में खड़ा जंगी जहाज तबाह भी हो गया लेकिन बड़ी खबर ये रही कि तबाह होने वाला जहाज भी नॉर्वे का ही था। क्या है इस हमले की हकीकत हम आपको बताते हैं…मिसाइल हमलों के बारे में तो आपने पहले कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको मिसाइल हमले की वह हकीकत बताएंगे जिसे सुनकर आप रोमांचित हो जाएंगे…हम आपको बता दें कि ये एक टेस्ट अटैक है। दरअसल नॉर्वे की सेना ने अपनी नई मिसाइल को टेस्ट करने के लिए समुद्र में खड़े अपने ही जहाज को उड़ा दिया। सेना के पास लंबी दूरी तक मार करने वाला मिसाइल पहली बार आया था औऱ इसी हमले की तस्वीरें सेना ने जारी की तो लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं।नॉर्वे का मिसाइल अपनी सेना के लिए शान है। 400 किलो का यह मिसाइल डेढ़ सौ किलोमीटर तक दुश्मनों पर हमला बोल सकता है और आज यह मिसाइल निकल पड़ा है अपने दुश्मन पर हमला करने। बिजली से भी तेज टारगेट की तरफ बढ़ा मिसाइल जिसके निशाने पर है सैकड़ों फीट लंबा और चौड़ा ये जहाज और ये देखिए सटीक हमला और जहाज तबाहचौंकाने वाली बात है कि ये जहाज भी नॉर्वे का था और लड़ाकू था। इसने अपनी सेना को कई जंग में जीत दिलाई थी लेकिन बड़ा सवाल कि मिसाइल से इसकी दुश्मनी क्या है। एक ही मुल्क के दो जंगी सिपाहियों में ये जंग कैसी है, अब हम आपको समझाते है पूरी कहानी…दरअसल नॉर्वे की सेना अपनी नई मिसाइल को टेस्ट करना चाहती थी और इसके लिए उसने अपने पुराने ही जंगी जहाज को निशाना बना दिया। सेना ने 4 मीटर लंबे इस स्टील्थ मिसाइल को सबसोनिक स्पीड से छोड़ा और पलक झपकते ही जहाज तबाह हो गया लेकिन अपने ही जहाज की तबाही के बावजूद सेना में अफसोस की बजाय जश्न शुरू हो गया।