नेपाल में भी कुदरत का कहर, 39 लोगों ने गंवाई जान

0

बाढ़ और अतिवृष्टि का कहर इन दिनों सिर्फ भारत में ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी टूट रहा है। नेपाल में भी पिछले 5 दिनों से अतिवृष्टि हो रही है जिसकी वजह से हुए भूस्‍खलन की चपेट में आए 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।कुदरत का कहर इन दिनों विश्‍व के कई देशों में टूट रहा है। नेपाली गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते रविवार से अब तक कम से कम 39 लो… नेपाल में भी कुदरत का कहर, 39 लोगों ने गंवाई जान

बाढ़ और अतिवृष्टि का कहर इन दिनों सिर्फ भारत में ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी टूट रहा है। नेपाल में भी पिछले 5 दिनों से अतिवृष्टि हो रही है जिसकी वजह से हुए भूस्‍खलन की चपेट में आए 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।कुदरत का कहर इन दिनों विश्‍व के कई देशों में टूट रहा है। नेपाली गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते रविवार से अब तक कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 अन्य लापता हैं। हालांकि यह सरकारी आंकड़ा है, जब हालात सामान्‍य होंगे, तब कही जाकर इस आपदा में हुए जान-माल का सही अनुमान लगाया जा सकेगा।सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, दैलेख जिले में ही सात लोगों की मौत हुई है। कालीकोट और दोती में छह-छह लोग मारे गए हैं। हुमला और पालपा में चार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि अच्छम जिले में तीन लोग मारे गए। कंचनपुर में दो तथा डोलपा एचं रूपेनदही में एक एक व्यक्ति की मौत हुई।बता दें कि भारत के उत्‍तराखंड में अतिवृष्टि और बादल फटने से आई बाढ़ में अभी तक हजारों लोग लापता है। सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवा चुके हैं।अंतरिम निर्वाचन सरकार के प्रमुख खिलराज रेगमी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय सरकारी दल ने पश्चिमी नेपाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इन्‍होंने भी अंदेशा जताया है कि अभी मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है।