भारत में कई आतंकी हमलों के सूत्रधार और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने आतंकवादियों के लिए फतवा जारी किया है कि पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी गतिविधियांं चलाना जेहाद नहीं माना जा सकता और उन्हें इस देश में हमले नहीं करने चाहिए।सईद ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के भीतर आतंकी गतिविधियां जेहाद की श्रेणी में नहीं आतीं। मैं सभी जेहादी संगठनों से अपील…
भारत में कई आतंकी हमलों के सूत्रधार और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने आतंकवादियों के लिए फतवा जारी किया है कि पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी गतिविधियांं चलाना जेहाद नहीं माना जा सकता और उन्हें इस देश में हमले नहीं करने चाहिए।सईद ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के भीतर आतंकी गतिविधियां जेहाद की श्रेणी में नहीं आतीं। मैं सभी जेहादी संगठनों से अपील करता हूं कि वे पाकिस्तान के भीतर हमले नहीं करें क्योंकि यह जेहाद नहीं है। उनकी गतिविधियों से अमेरिका और भारत फायदा उठा रहे हैं।मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात उद दावा के सरगना ने लश्कर-ए-झंगवी और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की ओर से हमले किए जाने के बाद यह बयान जारी किया है।बीते शनिवार को बीएलए ने जियारत इलाके एक इमारत को नुकसान पहुंचाया, जहां पाकिस्तान के संस्थापक कायद-ए-आजम मुहम्मद अली जिन्ना ने अपने जीवन के अंतिम दिन गुजारे थे। हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई।इस घटना के कुछ घंटे बाद ही लश्कर-ए-झंगनी ने लड़कियों की यूनिवर्सिटी की एक बस और एक अस्पताल को निशाना बनाया। जिसमें 14 छात्राओं और चार नर्स सहित 25 लोगों की मौत हो गई।सईद ने दावा किया कि अमेरिका, भारत और पश्चिमी देश पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उसने कहा, वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में अलग अलग खयालों के लोग आपस में लड़ें ताकि उनका हित सध सके।