पाकिस्तान ने भारत पर कश्मीर का जनसांख्यिकी स्वरूप बदलने का लगाया आरोप

0

पाकिस्तान की संसद ने कश्मीर दिवस पर एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें पाकिस्तान की सरकार ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कश्मीर घाटी में गैर कश्मीरियों को बसाकर उसने जम्मू एवं कश्मीर की जनसंख्या के स्वरूप को ही बदल दिया है.
डॉन के मुताबिक विदेश सचिव ऐजाज चौधरी ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि आबादी को जातीय, धार्मिक व सांप्रदायिक तौर पर बांट कर उसने कश्मीर के ज्यादातर मुस्लिमानों को अल्पसंख्यक में तब्दील कर दिया.
पाकिस्तान में इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के देशों के राजदूतों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि कश्मीर में कोई भी चुनाव संयुक्त राष्ट्र  में जनमत संग्रह का विकल्प नहीं हो सकता.
कश्मीर दिवस के मौके पर राजदूतों को संबोधित करते हुए विदेश सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि इलाकें में शांति तब तक स्थापित नहीं हो सकती, जब तक कश्मीर विवाद का हल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक नहीं हो जाता.
विदेश सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि ओआईसी भारत को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रभावित कर सकेगा और कश्मीर को सेना मुक्त करेगा.