भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख और उनके बेटे का आज अग्यात लोगों ने भारत की सीमा के समीप स्थित इलाके से अपहरण कर लिया।शेख और उनके पुत्र शाहरूख फार्महाउस के लिए जमीन खरीदने के मकसद से आज सुबह बुरकी हुदायरा इलाके के एक गांव में गए थे। शेख के दूसरे बेटे हारून ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार और पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने उन्हें रोका। वकील औ…
भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख और उनके बेटे का आज अग्यात लोगों ने भारत की सीमा के समीप स्थित इलाके से अपहरण कर लिया।शेख और उनके पुत्र शाहरूख फार्महाउस के लिए जमीन खरीदने के मकसद से आज सुबह बुरकी हुदायरा इलाके के एक गांव में गए थे। शेख के दूसरे बेटे हारून ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार और पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने उन्हें रोका। वकील और उनके बेटे को पकड़ कर पिकअप ट्रक में बैठाया और उन्हें अग्यात स्थान की ओर ले गए । हारून ने पुलिस को यह जानकारी दी।पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकालने के लिए खोजबीन अभियान चलाया है। यहां कोट लखपत जेल में साथी कैदियों के हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद करीब एक सप्ताह तक कोमा में रहने के बाद दो मई को सरबजीत की मौत हो गयी थी। शेख ने हाल ही में कहा था कि उन्हें सरबजीत की पैरवी करने के लिए धमकियां मिल रही थीं जिन्हें पाकिस्तान के पंजाब में 1990 में बम हमलों के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर मौत की सजा सुनायी गयी थी।