पाकिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान आरंभ होने के कुछ घंटे बाद ही कराची में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के चुनाव कार्यालय के निकट हुए बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।बता दें कि तालिबान की ओर से पहले ही यह धमकी दी गई थी कि वोटिंग के दौरान वे कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। आखिर कराची के लांधी इलाके में एएनपी के चु…
पाकिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान आरंभ होने के कुछ घंटे बाद ही कराची में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के चुनाव कार्यालय के निकट हुए बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।बता दें कि तालिबान की ओर से पहले ही यह धमकी दी गई थी कि वोटिंग के दौरान वे कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। आखिर कराची के लांधी इलाके में एएनपी के चुनाव कार्यालय के निकट विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। विस्फोट से लांधी इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं और 15 घायल हो गए। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि विस्फोट की क्षमता को देखते हुए लगता है कि इसमें मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है।अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पहले भी कई बार एएनपी और पीपीपी एवं एमक्यूएम जैसे दूसरे धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाता रहा है। तालिबान के हमलों में एएनपी और एमक्यूएम के कई सदस्य एवं उम्मीदवार मारे गए हैं।ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शाम होते-होते कई बम धमाके और हो सकते हैं। शाम 5 बजे तक पाकिस्तान में मतदान डाले जाएंगे।