पाकिस्‍तान में आम चुनाव के लिए मतदान आज

0

पाकिस्तान में आज अवाम इस बात का फैसला करेगी की आने वाले वक्त में पाकिस्तान की बागड़ोर किसके हाथों में हो। पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली के लिए 272 सीटों के लिए आज मतदान होगा, साथ ही 4 राज्यो में विधानसभा की 728 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।पड़ोसी मुल्क में आज होगी जम्हूरियत की जंग, पाकिस्तान की अवाम करेगी मुल्क के सियासी मुस्तकबिल का फैसला। आतंक,… पाकिस्‍तान में आम चुनाव के लिए मतदान आज

पाकिस्तान में आज अवाम इस बात का फैसला करेगी की आने वाले वक्त में पाकिस्तान की बागड़ोर किसके हाथों में हो। पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली के लिए 272 सीटों के लिए आज मतदान होगा, साथ ही 4 राज्यो में विधानसभा की 728 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।पड़ोसी मुल्क में आज होगी जम्हूरियत की जंग, पाकिस्तान की अवाम करेगी मुल्क के सियासी मुस्तकबिल का फैसला। आतंक, हिंसा और बर्बादी की कगार पर खड़ी अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान में अपने की वोट की ताकत से लोग शायद हालात बदलने के लिए घरों से निकलेंगे।पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली के लिए 272 सीटों के लिए मतदान होगा साथ ही 4 राज्यो में विधानसभा की 728 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। 8 करोड़ 61 लाख मतदाता 23 हजार 79 उम्मीदवारो की किस्मत का फैसला करेंगे। सभी सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा। मतदान सुबह साढ़े आठ बजे से 5 बजे तक चलेगा और मतदान खत्म होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी। पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली में 342 सीटें हैं जिनमें से 272 सीटों पर ही चुनाव होता है और बाकी की 70 सीटें पार्टियों को मिली सीटों के अनुपात में उन्हें आवंटित की जाती हैं। बहुमत का जादूई आंकडा 172 सीटों का है, चुनावों में सुरक्षा के मद्देनजर कई सुरक्षा एजेंसियों के 70 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। इन चुनावों के नतीजे आने में एक हफ्ते का वक्त लगेगा।इस चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएनएल को सबसे आगे माना जा रहा है, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ भी कमाल की कामयाबी हासिल कर सकती है। वहीं पहली बार 5 साल तक सरकार चलाने वाली जरदारी की पार्टी पीपीपी को लोगों के गुस्से का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।पाकिस्तान के मुस्तकबिल पर हिंदुस्तान की भी नजरें टिकी हैं। पड़ोसी मुल्क होने के नाते वहां की हुकूमत से हमारे भी कई हिसाब हैं। ऐसे में भारत के लिए कौन कितना मुफीद होगा, कौन होगा जो दोनों देशों के बीच रिश्तों की नयी दास्तान शुरू करेगा, ये बड़ा सवाल है…।