पाक के पीएम पद की शपथ लेंगे नवाज शरीफ

0

पाकिस्तान में आज से नया सियासी रहनुमा मिल जाएगा। पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ आज इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेंगे। शरीफ के साथ उनके कुछ करीबी नेताओं के भी आज ही मंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि फिलहाल विदेश विभाग और रक्षा विभाग जैसे अहम मंत्रालय नवाज शरीफ के पास ही रहेंगे। पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली न… पाक के पीएम पद की शपथ लेंगे नवाज शरीफपाकिस्तान में आज से नया सियासी रहनुमा मिल जाएगा। पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ आज इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेंगे। शरीफ के साथ उनके कुछ करीबी नेताओं के भी आज ही मंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि फिलहाल विदेश विभाग और रक्षा विभाग जैसे अहम मंत्रालय नवाज शरीफ के पास ही रहेंगे। पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशननल एसेंबली में शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के पास 180 सीटें हैं।बतौर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का ये तीसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले 1990 से 93 तक और फिर 1997 से 99 तक वो पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं।