अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। यूएस ने आतंकी हमलों की चेतावनी के मद्देनजर अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वो पाकिस्तान ना जाएं। साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान में मौजूद अपने दूतावास में भी जरूरत भर लोगों को रहने का आदेश जारी किया है और ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों को देश वापस बुला लिया गया है।अमेरिका ने इसके साथ ही अपने सभी न… अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। यूएस ने आतंकी हमलों की चेतावनी के मद्देनजर अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वो पाकिस्तान ना जाएं। साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान में मौजूद अपने दूतावास में भी जरूरत भर लोगों को रहने का आदेश जारी किया है और ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों को देश वापस बुला लिया गया है।अमेरिका ने इसके साथ ही अपने सभी नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए परामर्श जारी किया है। अल कायदा के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलर्ट के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज विदेश विभाग ने हमारे पाकिस्तान के लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास से गैर जरूरी कर्मचारियों को निकालने के आदेश दिए हैं। हम लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के खिलाफ आतंकवादी हमले की विशिष्ट चिंताओं के चलते यह कदम उठा रहे हैं।अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि विदेश विभाग अपने कर्मचारियों और दूतावास में आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यात्रा परामर्श भी जारी किया है।