पापुआ न्यू गिनी में आज 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई और फिलहाल किसी नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि यह तीव्र भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर चौदह मिनट पर आया। इसका केंद्र प्रशांत देश के पूर्व में स्थित राबाउल से 31 किलोमीटर उत्तर में 1… पापुआ न्यू गिनी में आज 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई और फिलहाल किसी नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि यह तीव्र भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर चौदह मिनट पर आया। इसका केंद्र प्रशांत देश के पूर्व में स्थित राबाउल से 31 किलोमीटर उत्तर में 18 किलोमीटर की गहराई में था। वर्ष 1994 में राबाउल में उस समय भारी तबाही मची थी जब एक ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से शहर की कई इमारतें में ढह गई थीं। लेकिन भूगर्भ विशेषग्यों का कहना है कि इस बार कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं है।जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के भूविग्यानी जॉन बैथगेट ने एएफपी को बताया, भूकंप से बेशक बहुत कंपन हुआ लेकिन राबाउल किसी नुकसान की संभावना से परे है। थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है लेकिन वह न्यूनतम होगा। उन्होंने कहा नुकसान की आशंका न्यू आयरलैंड के तटीय इलाकों में ज्यादा है।