पाकिस्तान के पेशावर शहर में आज एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।खबर है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने आज सुबह यूनिवर्सिटी रोड पर एक पुलिस वाहन के निकट खुद को उड़ा दिया। हमले के समय पुलिस वाहन एक बस स्टॉप के निकट था और वहां से गुजर रही एक यात्री बस हमले के चपेट में आ गई। हमले में…
पाकिस्तान के पेशावर शहर में आज एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।खबर है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने आज सुबह यूनिवर्सिटी रोड पर एक पुलिस वाहन के निकट खुद को उड़ा दिया। हमले के समय पुलिस वाहन एक बस स्टॉप के निकट था और वहां से गुजर रही एक यात्री बस हमले के चपेट में आ गई। हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।विस्फोट के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस अधीक्षक मुहम्मद फैसल ने इसकी पुष्टि की है कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि मौके से हमलावर के शरीर के अंग बरामद किए गए हैं। फैसल ने कहा कि पुलिस वाहन को निशाना बनाकर हमला किया गया, लेकिन बस को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि पेशावर के पुलिस आयुक्त साहिबजादा अनीस की गाड़ी हमले से कुछ मिनट पहले से मौके से गुजरी थी और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।