अगर आपको लगता है कि फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर सिर्फ अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर के ही लाखों फॉलोअर्स हैं, तो आपको बता दें कि पोप फ्रांसिस के भी ट्विटर लाखों फॉलोअर्स हैं।बता दें कि ट्विटर पर पोप फ्रांसिस के मैसेज 9 अलग-अलग भाषाओं में पोस्ट किए जाते हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 70 लाख…
अगर आपको लगता है कि फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर सिर्फ अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर के ही लाखों फॉलोअर्स हैं, तो आपको बता दें कि पोप फ्रांसिस के भी ट्विटर लाखों फॉलोअर्स हैं।बता दें कि ट्विटर पर पोप फ्रांसिस के मैसेज 9 अलग-अलग भाषाओं में पोस्ट किए जाते हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 70 लाख 20 हजार है। न्यूज एजेंसी एकेआई के अनुसार अर्जेंटीना मूल के पोप फ्रांसिस के स्पेनिश लैंग्वेज में ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या सबसे ज्यादा करीब 27.3 लाख और अंग्रेजी लैंग्वेज में ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या लगभग 20.60 लाख है।वैसे यह बड़ी चौकाने वाली बात है कि पोप द्वारा धार्मिक संदेशों को भी पढ़ने वालों की संख्या भी लाखों में है। हालांकि कहा यह जाता है कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सेक्स सर्च किया जाता है।पॉप ने मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि ईसा मसीह से अलग रहकर हम ईसाइ नहीं रह सकते। वह हमें शक्ति प्रदान करते हैं। जीवन में उन्हीं से हमें शांति और खुशी मिलती है।