ढाका। बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय सीमा के करीब हबीबगंज के जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसमें टैंक रोधी रॉकेट के करीब 200 गोले शामिल हैं। बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जंगल में तलाशी अभियान जारी है।
त्रिपुरा की सीमा से लगते इस इलाके में ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) नाम का उग्रवादी संगठन सक्रिय रहा है। पिछले कुछ वर्षो के दौरान हालांकि एटीटीएफ की ताकत कमजोर हुई है। माना जा रहा है कि बरामद हथियार इसी संगठन के हो सकते हैं। एटीटीएफ के अलावा उल्फा और पूर्वोत्तर के अन्य उग्रवादी संगठन भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सक्रिय रहे हैं।
आरएबी के प्रवक्ता विंग कमांडर एटीएम हबीबुर रहमान ने कहा, सात बंकरों से टैंक रोधी रॉकेट के गोले और 153 चार्जर बरामद किए जा चुके हैं। तलाशी अभियान जारी है। अभी और हथियार मिलने की आंशका है। कुछ और बंकरों का पता चला है।’ बांग्लादेश में 2004 के बाद पकड़ी गई यह हथियारों की सबसे बड़ी खेप है।