पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और राष्ट्रपति परवेज मशर्रफ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, अब पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी कोर्ट ने बलूचिस्तान के पूर्व गर्वनर और बुग्ती कबीले के मुखिया नवाब अकबर खान बुग्ती की हत्या के मामले में उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है।बलूच नेता अकबर बुग्ती के वर्ष 2006 के हाईप्रोफाइल हत्या कांड…
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और राष्ट्रपति परवेज मशर्रफ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, अब पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी कोर्ट ने बलूचिस्तान के पूर्व गर्वनर और बुग्ती कबीले के मुखिया नवाब अकबर खान बुग्ती की हत्या के मामले में उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है।बलूच नेता अकबर बुग्ती के वर्ष 2006 के हाईप्रोफाइल हत्या कांड के मामले में मुशर्रफ और शौकत अजीज समेत चार लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है।बता दें कि पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ पहले से ही नजरबंद हैं और उनपर और भी कई मुकदमें चल रहे हैं, जबकि शौकत अजीज वर्ष 2008 में हुए चुनाव के बाद से ही विदेश में रह रहे हैं। अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि अदालत ने मुशर्रफ और अजीज के सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने के कारण दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। बलूचिस्तान के पूर्व गवर्नर ओवैस घानी और पूर्व उपायुक्त डेरा बुगती समद लासी के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है।अब मुशर्रफ ने अकबर बुग्ती मामले में जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की है जिसपर फैसला आज (मंगलवार) होना है। बता दें कि मुशर्रफ पाकिस्तान चुनाव लड़ने और एक बार फिर सत्ता अपने कब्जे में लेने के लिए लौटे थे। लेकिन अब वह पाकिस्तान प्रशासन की गिरफ्त में आ गए हैं और ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें आसानी से राहत मिलेगी।