बोस्टन धमाका: एफबीआई ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें

0

पिछले दिनों अमेरिका के बोस्टन में हुए धमाके की जांच कर रही एजेंसी एफबीआई ने दो संदिग्धों की तस्वीरें औऱ वीडियो जारी किया है।तस्वीरों में दिख रहे दोनों संदिग्धों की एफबीआई पहचान करना चाहती है। आपको बता दें कि, सीसीटीवी में जो संदिग्ध नजर आ रहे हैं उनमें एक ने गहरे रंग की बेसबॉल कैप पहन रखी है जबकि, दूसरे ने सफेद रंग की टोपी पहनी है और वे घटनास्थल के… बोस्टन धमाका: एफबीआई ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरेंपिछले दिनों अमेरिका के बोस्टन में हुए धमाके की जांच कर रही एजेंसी एफबीआई ने दो संदिग्धों की तस्वीरें औऱ वीडियो जारी किया है।तस्वीरों में दिख रहे दोनों संदिग्धों की एफबीआई पहचान करना चाहती है। आपको बता दें कि, सीसीटीवी में जो संदिग्ध नजर आ रहे हैं उनमें एक ने गहरे रंग की बेसबॉल कैप पहन रखी है जबकि, दूसरे ने सफेद रंग की टोपी पहनी है और वे घटनास्थल के नज़दीक नज़र आ रहे हैं। अब एफबीआई सीसटीवी में दिख रहे दोनों संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।आपको बता दें कि, गुरुवार को एफबीआई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया था कि, धमाके में इस्तेमाल बम को प्रेशर कुकर से बनाया गया था जिसमें विस्फोटक के अलावा, कांटी, बॉल बियरिंग भरे थे। गौरतलब है कि, बोस्टन में आयोजित एक मैराथन के दौरान जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि, सौ से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।