महिला होगी दलाई लामा की उत्‍तराधिकारी!

0

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के आसपास चल रही लैंगिक बहस के बीच तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा है कि महिलाओं में नेतृत्व के सारे गुण होते हैं, इसलिए उनकी उत्तराधिकारी कोई महिला भी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के दस दिवसीय दौरे की शुरूआत में दलाई लामा ने यह बात कही।दलाई लामा का उत्‍तराधिकारी कोई महिला भी हो सकती है, ऐसा शायद ही अ… महिला होगी दलाई लामा की उत्‍तराधिकारी!

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के आसपास चल रही लैंगिक बहस के बीच तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा है कि महिलाओं में नेतृत्व के सारे गुण होते हैं, इसलिए उनकी उत्तराधिकारी कोई महिला भी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के दस दिवसीय दौरे की शुरूआत में दलाई लामा ने यह बात कही।दलाई लामा का उत्‍तराधिकारी कोई महिला भी हो सकती है, ऐसा शायद ही अभी तक किसी ने सोचा होगा। लेकिन उन्‍होंने बताया, ”अगर परिस्थितियां ऐसी हैं कि महिला दलाई लामा का होना बेहतर है तो महिला दलाई लामा आएगी।”नोबल पुरस्कार प्राप्त दलाई लामा सिडनी, मेलबर्न, एडिलेड और डार्विन में भाषण देंगे। जब उनसे गिलार्ड द्वारा लैंगिक युद्ध दोबारा शुरू किए जाने के बारे में पूछा गया तो 77 वर्षीय आध्यात्मिक गुरू ने कहा कि दुनिया असमानता के नैतिक संकट से जूझ रही है। उसे ऐसे नेताओं की जरूरत है जो अपने पद पर संवेदनाएं ला सके।ऑस्ट्रेलिया की एएपी समाचार एजेंसी ने दलाई लामा के हवाले से कहा, ”इस संदर्भ में, जैविक रूप से महिलाएं ज्यादा सक्षम होती हैं। महिलाओं में दूसरों के कल्याण के लिए ज्यादा संवेदनशीलता होती है। मेरे अपने मामले में, मेरे पिता बहुत गुस्से वाले रहे हैं। कई बार मेरी पिटाई भी हुई, लेकिन मेरी मां बहुत करूणामयी थीं।” दलाई लामा की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के एक नेता ने एक चैरिटी भोज में गिलार्ड की शारीरिक बनावट का वर्णन बेहद कामुक और आक्रामक शब्दों में किया। गिलार्ड ने लिबरल प्रत्याशी माल ब्रो के राजनैतिक बाहिष्कार की मांग की है।