न्यूयॉर्क। अमेरिकी की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के कुछ बड़े निवेशक कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के खिलाफ लॉबिंग कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी राइटर्स के अनुसार कंपनी के 20 सबसे बड़े निवेशकों में शुमार तीन निवेशक उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का दबाव बना रहे हैं।
इन निवेशकों का यह तर्क है कि गेट्स कंपनी में नई रणनीतियां अपनाने में बाधा डालते हैं और सीईओ को भी अहम बदलाव करने से रोकने के लिए उनके अधिकार सीमित करना चाहते हैं। हालांकि कंपनी के प्रतिनिधि ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।