पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने संडे को कहा कि उनके मुवक्किल मुशर्रफ बीमार हैं और सोमवार को राजद्रोह के मुकदमे के लिए कोर्ट में पेश नहीं होंगे। कसूरी ने एक न्यूज चैनल को बताया, ‘कोर्ट और पूरी दुनिया को मालूम है कि परवेज मुशर्रफ बीमार हैं। वह कोई आम आदमी नहीं हैं, पूरी दुनिया उनको जानती है। वह बीमार हैं और आज कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होंगे।’
कसूरी ने कहा कि यदि मुशर्रफ को रविवार को मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली तो वह मौखिक तौर पर कोर्ट से छूट देने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी बीमारी के बारे में डॉक्टरों से रिपोर्ट लेने की कोशिश की जा रही है, जिसे कोर्ट में पेश किया जा सके। ध्यान रहे कि राजद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को चेतावनी दी थी, यदि मुशर्रफ गुरुवार तक पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा। गुरुवार को मुशर्रफ सीने में दर्द की शिकायत लेकर एक आर्मी हॉस्पिटल में दाखिल हो गए। उनको इलाज के लिए विदेश भेजने की भी चर्चा है।