मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी के एक पटाखा बाजार में मंगलवार रात जबरदस्त धमाका हुआ. इस घटना में अब तक 27 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
धमाका होने के बाद बाजार के ऊपर धुएं का एक बड़ा गुबार नजर आया और हर तरफ अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गए हैं.
मैक्सिकों के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को अपनी संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.