मोदी सरकार के साथ काम करने को आतुर है अमेरिका

0

वाशिंगटन। अमेरिका गत दस वर्षो तक नरेंद्र मोदी से दूरी बनाए रखने के बाद उनके नेतृत्व वाली भारत की नई सरकार के साथ काम करने को लेकर बहुत इच्छुक है। साथ ही भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए भी प्रयासरत है। यह बात कांग्रेस द्वारा जारी रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी एक बेहतर प्रशासक के रूप में जाने जाते रहे है। ऐसा एक अमेरिकी विधि निर्माता के रिपोर्ट के आधार पर कही गई है। रिपोर्ट गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी के 15 सालों के कार्यकाल में हुई आर्थिक उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

रिपोर्ट में भारत की पांच फीसदी आबादी वाले गुजरात द्वारा 20 फीसदी निर्यात का भी जिक्र किया गया है। यह रिपोर्ट भारत और अमेरिका के हित को ध्यान में रखकर सीआरएस द्वारा तैयार की गई है।