लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर एक कार बम से हमला करने के बाद यमन में फ्रांसीसी दूतावास के समीप गोलियां चलाई गईं। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्रांस राजधानी सना में स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए है।लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर एक कार बम हमले में दो फ्रांसीसी गार्ड घायल हुए हैं और नुकसान भी हुआ है। कल हुए इस हमले के बाद फ्रांस ने अपने… लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर एक कार बम से हमला करने के बाद यमन में फ्रांसीसी दूतावास के समीप गोलियां चलाई गईं। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्रांस राजधानी सना में स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए है।लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर एक कार बम हमले में दो फ्रांसीसी गार्ड घायल हुए हैं और नुकसान भी हुआ है। कल हुए इस हमले के बाद फ्रांस ने अपने कूटनीतिक मिशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेन्ट फैबियस ने चेतावनी दी है कि आतंकवादियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पेरिस में बताया आज सुबह एक व्यक्ति ने यमन में हमारे दूतावास के समीप हवा में गोलियां चलाई। उसने बताया कि यमन के अधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया गया है। उसने बताया हम स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए हैं।लीबिया में वर्ष 2011 में मुअम्मर कज्जाफी को सत्ता से हटाए जाने के बाद से अब तक असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, माली में उत्तरी हिस्से में फ्रांसीसी बलों का इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्ष हो रहा है। सुरक्षा प्रमुख महमूद अल शरीफ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बज कर करीब दस मिनट पर फ्रांसीसी मिशन के सामने खड़ी एक कार में विस्फोट हो गया। विस्फोट से मिशन की चारदीवारी नष्ट हो गई और दूतावास को भी नुकसान हुआ। एक फ्रांसीसी कर्मचारी ने कहा मेरे कार्यालय में अब कुछ भी नहीं बचा।