रबड़ के एलियन को बताया असली ऐलियन

0

एलियन को कभी आपने देखा है… आप कहेंगे हां पर टीवी या किताबों में तस्वीरों के ज़रिए। अगर कोई व्यक्ति आकर आपको बोलें कि उसने ऐलियन को देखा है और उसकी कोई कहानी बनाकर आपको सुनाए तो आप विश्वास करेंगे, अरे नहीं तो अच्छा है और हां तो अच्छा नहीं है।आप सभी को बताने चाहेंगे कि चीन के माइक्रो ब्लागिंग साइट पर इन दिनों एक आदमी की ‘एलियन’ के साथ तस्वीर ने धूम… रबड़ के एलियन को बताया असली ऐलियनएलियन को कभी आपने देखा है… आप कहेंगे हां पर टीवी या किताबों में तस्वीरों के ज़रिए। अगर कोई व्यक्ति आकर आपको बोलें कि उसने ऐलियन को देखा है और उसकी कोई कहानी बनाकर आपको सुनाए तो आप विश्वास करेंगे, अरे नहीं तो अच्छा है और हां तो अच्छा नहीं है।आप सभी को बताने चाहेंगे कि चीन के माइक्रो ब्लागिंग साइट पर इन दिनों एक आदमी की ‘एलियन’ के साथ तस्वीर ने धूम मचा रखी है। इस व्यक्ति का दावा है कि जब मार्च में एक उडऩतश्तरी उसके घर के बाहर गिरी थी तब वह इस ‘एलियन’ को उठाकर अपने साथ ले आया था और फ्रिज में रख दिया था।ख़बर है कि चीन के शांगडांग प्रांत के निवासी ली का दावा है कि उन्होंने गत मार्च महीने में बिंजो प्रांत में पीली नदी के किनारे रात को कई उड़नतश्तरियों को गुजरते देखा। इसी दौरान अचानक एक उड़नतश्तरी धरती पर आ गिरी और जल गयी।ली ने दावा किया कि यह एलियन भी इस दुर्घटना में जल गया था। ली उसे उठाकर अपने घर ले आये और फ्रिज में रख दिया। जहां एक ओर सोशल साइटों और ब्लॉगों पर लोग एलियन के साथ ली की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देने की होड़ में हैं, वहीं बिंझाउ पुलिस ने इसे फरेब करार दिया है। उनका कहना है कि तस्वीर में अव्यस्क एलियन की तरह दिखने वाली चीज उच्च गुणवत्ता वाली रबर की बनी हुई है।पुलिस ने अपने माइक्रो ब्लॉग पर लिख यह जानकारी दी है कि तथाकथित रूप से जला हुआ एलियन जिसे बिंझाउ में एक व्यक्ति उठाकर लाया था वह नकली है। यह उच्च गुणवत्ता वाली रबर का बना है। ली से पहले भी दुनिया भर के कई लोग एलियन और उडनतश्तरी को देखने का दावा कर चुके हैं। उडानतश्तरी और एलियन की कल्पना हमेशा से लोगों को रोमांचित करती रही है।तो भईया.. इस ख़बर पर विश्वास न करें यही हम बताना चाहते हैं।