रूस: विमान में फंसे 139 यात्री

0

रूस में 139 यात्रियों की जान उस समय आफत में फंस गई जब लैडिंग के समय विमान के पहियों में आग लग गई। मास्को से सटे वनकोवा एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक विमान का लैंडिंग गियर जाम हो गया था और जैसे ही विमान उतरा इसके बांये पहिये में आग लग गई।आनन फानन में विमान की इमरजेंसी गेट को खोला गया और एयरबैग के साहरे स्लाइड कर यात्रियों को नीचे… रूस: विमान में फंसे 139 यात्रीरूस में 139 यात्रियों की जान उस समय आफत में फंस गई जब लैडिंग के समय विमान के पहियों में आग लग गई। मास्को से सटे वनकोवा एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक विमान का लैंडिंग गियर जाम हो गया था और जैसे ही विमान उतरा इसके बांये पहिये में आग लग गई।आनन फानन में विमान की इमरजेंसी गेट को खोला गया और एयरबैग के साहरे स्लाइड कर यात्रियों को नीचे उतारा गया। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।हादसे के बाद एयरपोर्ट पर काफी देर तक विमानों की आवाजाही बंद रही। हादसे की यह तस्वीरें एक टीवी जर्नलिस्ट ने बनाई है जो उसी विमान में सफर कर रहा था।