रूहानी बने ईरान के नये राष्ट्रपति

0

हसन रूहानी के ईरान के नये राष्ट्रपति चुने जाने का भाजपा ने स्वागत किया और कहा कि इस खाड़ी देश में अब उदारवादी लोगों की स्थिति मजबूत होगी।भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उल्लेखनीय जीत के लिये रूहानी को बधाई दी।      सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, हम आशा करते हैं कि अब उदारवादी लोगों की आवाज मजबूत होगी। एक उदारवादी और स्थिर ईरान भारत क… रूहानी बने ईरान के नये राष्ट्रपतिहसन रूहानी के ईरान के नये राष्ट्रपति चुने जाने का भाजपा ने स्वागत किया और कहा कि इस खाड़ी देश में अब उदारवादी लोगों की स्थिति मजबूत होगी।भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उल्लेखनीय जीत के लिये रूहानी को बधाई दी।      सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, हम आशा करते हैं कि अब उदारवादी लोगों की आवाज मजबूत होगी। एक उदारवादी और स्थिर ईरान भारत के हित में है और यह न केवल इस खाड़ी देश में बल्कि पूरे विश्व में शांति और प्रगति लायेगा।     उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पास इस बात की पूरी क्षमता है कि वह पूरी समझबूझ और उम्मीद के साथ संभावना के द्वार को खोले।उल्लेखनीय है कि उदारवादी धर्मगुरू रूहानी कल ईरान के नये राष्ट्रपति चुने गये और पिछले आठ वर्षो से चले आ रहे रूढिवादियों के शासन का अंत हो गया था।