शरीफ को ओबामा प्रशासन की दो टूक, कहा- कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं करेगा अमेरिका

0

अमेरिका ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मांग सीधे तौर पर ठुकरा दी है. नवाज शरीफ ने राष्ट्रपति ओबामा से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की गुहार लगाई थी. लेकिन ओबामा प्रशासन ने दो टूक में इससे इनकार कर दिया है.

ओबामा प्रशासन का मानना है कि कश्मीर दोनों देशों के बीच का आपसी मामला है और इसे इन दोनों को ही सुलाझाना होगा. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कश्मीर पर हमारी नीति जरा भी नहीं बदली है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अमेरिका के चार दिनों के दौरे पर हैं. वह बराक ओबामा से 23 अक्टूबर को मिलेंगे.

नाम न बताने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने इस मामले में ओबामा प्रशासन की पुरानी नीति को दोहराया जिसके तहत कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मामले में आपस में ही बातचीत करनी चाहिए.