एक दिवसीय यात्रा पर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मंगलवार को नेपाल पहुंचे हैं। नेपाल में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, इसलिए खर्शीद के इस यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खुर्शीद आज शाम को ही नई दिल्ली लौट आएंगे।सलमान खुर्शीद आज नेपाल की अपनी एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंच गये, उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत का पड़ोसी देश नेपाल के स…
एक दिवसीय यात्रा पर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मंगलवार को नेपाल पहुंचे हैं। नेपाल में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, इसलिए खर्शीद के इस यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खुर्शीद आज शाम को ही नई दिल्ली लौट आएंगे।सलमान खुर्शीद आज नेपाल की अपनी एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंच गये, उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत का पड़ोसी देश नेपाल के साथ संबंध और मजबूत करना है।यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ”नेपाल के साथ हमारे संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं और यह संबंध बना रहेगा। यह मामला भारत के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता का है। भारत एक लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण तथा समृद्ध नेपाल के लिये नेपाली जनता के साथ काम के लिये पूर्ण प्रतिबद्ध है।”खुर्शीद अपने नेपाली समकक्ष माधव प्रसाद घिमिरे के आमंत्रण पर नौ सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पर आये हैं। उनकी दो दिवसीय यात्रा को कम करके एक दिन कर दिया गया है। वह आज शाम को नयी दिल्ली लौट जायेंगे। घिमिरे और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के साथ द्विपक्षीय रिश्तों के और ज्यादा विकास तथा आपसी महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।खुर्शीद अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामबरन यादव और मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष एवं अंतरिम सरकार के प्रमुख खिल राज रेग्मी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ”नेपाल के लोगों को आगामी चुनाव के लिये हम शुभकामनायें देते हैं जो लोकतंत्र की मजबूती के लिये अगला महत्वपूर्ण कदम है।”राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि खुर्शीद की यह एक दिवसीय यात्रा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ऐसे समय पर हो रही है जब नेपाल संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है और 19 नवंबर को संविधान सभा के चुनाव होने वाले हैं।सलमान खुर्शीद कुछ समय पहले ही इराक के दौरे से लौटे थे। वहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की थी।