संदिग्ध स्थिति में मौत होने पर मामले की जांच करने वाले सिंगापुर के कोरोनर की अदालत एक अमेरिकी वैज्ञानिक की विवादास्पद मौत के बारे में आज अपना फैसला सुनाएगी।31 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधानकर्ता शेन टॉड का शव जून 2012 में शहर में स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। सिंगापुर पुलिस ने अपनी जांच में कहा है कि टॉड ने आत्महत्या की थी लेकिन उनके प… संदिग्ध स्थिति में मौत होने पर मामले की जांच करने वाले सिंगापुर के कोरोनर की अदालत एक अमेरिकी वैज्ञानिक की विवादास्पद मौत के बारे में आज अपना फैसला सुनाएगी।31 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधानकर्ता शेन टॉड का शव जून 2012 में शहर में स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। सिंगापुर पुलिस ने अपनी जांच में कहा है कि टॉड ने आत्महत्या की थी लेकिन उनके परिवार का मानना है कि टॉड की हत्या की गई थी। टॉड के परिवार का कहना है कि उन्हें एक षडयंत्र के तहत मारा गया जिसमें चीन की एक तकनीकी फर्म भी शामिल थी।सिंगापुर सरकार ने मई में दो सप्ताह तक चली मामले की सुनवाई के बाद हत्या की बात को अस्वीकार करते हुए कहा था कि टॉड ने अवसाद के कारण खुद की जान ली। सरकार के वकील ने अपनी बात साबित करने के लिए टॉड के लैपटॉप से मिले सुसाइट नोट का हवाला दिया था। वकील ने बताया था कि लैपटॉप में इंटरनेट के ब्राउजिंग इतिहास से पता चला कि टॉड ने अपनी जान लेने से पहले ऐसी वेबसाइट सर्च की थीं जिनपर आत्महत्या के तरीकों के बारे में बताया गया था।