सेना में यौन उत्पीड़न पर चिंतित ओबामा

0

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यौन उत्पीड़न को अत्याचार और अपराध बताते हुए कहा है कि सेना में इस प्रकार की कोई भी करतूत देशभक्ति के खिलाफ है और इस पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।ओबामा ने व्हाइट हाउस में सम्मेलन के दौरान अमेरिकी सेना में बढ़ते यौन उत्पीड़न की ताज़ा रिपोर्ट पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘यौन उत्पीड़न एक अ… सेना में यौन उत्पीड़न पर चिंतित ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यौन उत्पीड़न को अत्याचार और अपराध बताते हुए कहा है कि सेना में इस प्रकार की कोई भी करतूत देशभक्ति के खिलाफ है और इस पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।ओबामा ने व्हाइट हाउस में सम्मेलन के दौरान अमेरिकी सेना में बढ़ते यौन उत्पीड़न की ताज़ा रिपोर्ट पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘यौन उत्पीड़न एक अत्याचार है, यह एक अपराध है। यदि हमारी सेना में ऐसा हो रहा है तो ऐसा करने वाला अपनी उस वर्दी का अपमान कर रहा है जिसे वह पहनता है। आप खुद को देशभक्त मानते हैं लेकिन जब आप इस प्रकार का व्यवहार करते हैं तो यह देशभक्ति नहीं है। यह एक अपराध है। हमें इस प्रकार की गतिविधियां रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।’अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘हम एक ऐसी प्रणाली बनाने की कोशिश की है जिसमें उपर से नीचे तक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके ताकि हम इस प्रकार की घटनाओं को जड़ से समाप्त कर सकें।’