पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला करने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के मुखौटा संगठन जमात उद दावा के सबसे बड़े केंद्र के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं।पंजाब सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट में मुम्बई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के केंद्र मरकज-ए-…
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला करने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के मुखौटा संगठन जमात उद दावा के सबसे बड़े केंद्र के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं।पंजाब सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट में मुम्बई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के केंद्र मरकज-ए-तैयबा के लिए 6.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का अनुदान का प्रावधान किया है।जमात-उद-दावा को जारी इस राशि से जुड़े प्रश्नों के जवाब में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान में राज्य सरकार क्या कर रही है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हमारे संज्ञान में जो कुछ भी आया है और हमारी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को पाकिस्तान की संघीय सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।