बांग्लादेश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और संसद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद को निर्विरोध देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया। कल ही सत्ताधारी आवामी लीग ने उन्हें इस शीर्ष पद के लिए नामित किया था।मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने कहा, ‘अब्दुल हामिद को निर्विरोध बांग्लादेश का 20वां राष्ट्रपति चुन लिया गया।’ लंबे समय तक प्रधानमंत्री शेख हसीना के सहयोगी रह…
बांग्लादेश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और संसद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद को निर्विरोध देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया। कल ही सत्ताधारी आवामी लीग ने उन्हें इस शीर्ष पद के लिए नामित किया था।मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने कहा, ‘अब्दुल हामिद को निर्विरोध बांग्लादेश का 20वां राष्ट्रपति चुन लिया गया।’ लंबे समय तक प्रधानमंत्री शेख हसीना के सहयोगी रहे 69 वर्षीय हामिद एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा। बीते 20 मार्च को सिंगापुर के अस्पताल में राष्ट्रपति जिल्लूर रहमान के निधन के बाद से हामिद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे हैं। बांग्लादेश में राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का है।हामिद लंबी अवधि से राजनीति में हैं और 26 वर्ष की उम्र में वे पहली बार नेशनल असेंबली के सदस्य चुने गए थे। देश के शीर्ष पद के लिए हामिद की उम्मीदवारी पर मुख्य विपक्ष बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी या किसी अन्य ने कोई ऐतराज नहीं जताया। आवामी लीग के वरिष्ठ नेता तूफैल अहमद ने कल आयोग में नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद बताया, ‘राष्ट्रपति पद के लिए हामिद एक योग्य उम्मीदवार हैं। हमें पूरा यकीन है कि वे राष्ट्रपति के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरी योग्यता से निभाएंगे।’आवामी लीग संसदीय पार्टी ने कल सर्वसम्मति से हामिद का नामांकन किया था, जिसपर हामिद ने अपने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दे दी थी। हामिद ने पार्टी अध्यक्षा और प्रधानमंत्री हसीना की उपस्थिति में इन पत्रों पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति रहमान के बीमार पड़ने और इलाज के लिए सिंगापुर जाने के बाद संविधान के अनुरूप हामिद 14 मार्च को कार्यवाहक राष्ट्रपति बने थे। रहमान के निधन के बाद संविधान के प्रावधानों के अनुसार, संसद को 90 दिन के भीतर राष्ट्रपति पद के लिए नए चुनाव कराने थे। हामिद अभी भी संसद सदस्य हैं। हामिद द्वारा एक बार संसदीय सीट छोड़ते हुए राष्ट्रपति पद की शपथ ले लेने के बाद चुनाव आयोग को उनके किशोरगंज चुनाव क्षेत्र में उपचुनाव करवाने होंगे।