देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच रेलवे के जरिए भी आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं. वहीं उत्तर रेलवे का कहना है कि वे अभी अस्पतालों पर बोझ नहीं डालना चाहते हैं.
उत्तर रेलवे ने कहा है कि पहली प्राथमिकता रेलवे के लाभार्थियों के साथ है. हम अभी अस्पतालों पर बोझ नहीं डालना चाहते हैं. लखनऊ, झांसी और प्रयागराज रेलवे अस्पतालों में रेलवे कर्मचारी जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे मरीज नहीं हैं. 317 कोच मरीजों के लिए तैयार हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 503 कोच तैनात किए गए हैं.
उत्तर रेलवे के मुताबिक दिल्ली सरकार ने अभी भी यह तय नहीं किया है कि कोच कब इस्तेमाल किए जाएंगे लेकिन हल्के मरीजों के लिए कोच अस्पतालों के विस्तार के रूप में हैं. पांच राज्य कोविड केयर आइसोलेशन कोच की मांग कर रहे हैं. वहीं अब तक 960 कोविड केयर आइसोलेशन कोच देश में बनाए जा चुके हैं.
इनमें दिल्ली में 9 जगहों पर कुल 503 कोच हैं. उत्तर प्रदेश में 23 जगहों पर कुल 372 कोच हैं. तेलंगाना में तीन जगहों पर 60 कोच हैं. आंध्र प्रदेश में एक जगह पर 20 कोच हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में एक जगह पर पांच कोच हैं.