चेचन्या मूल के बोस्टन विस्फोट मामले के संदिग्ध जोखर तासरनाएव के दोस्तों ने आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता की बात जानने के बावजूद उसे बचाने की कोशिश की। दो दोस्तों ने तो महत्वपूर्ण सबूत नष्ट करने की कोशिश की तो एक ने पुलिस के समक्ष झूठ बोला। लेकिन, उन्हें यह नहीं पता था कि बोस्टन में दोहरे बम विस्फोट के संदिग्ध को लेकर उनका यह झूठ उन्हें जेल पहुंचा द…
चेचन्या मूल के बोस्टन विस्फोट मामले के संदिग्ध जोखर तासरनाएव के दोस्तों ने आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता की बात जानने के बावजूद उसे बचाने की कोशिश की। दो दोस्तों ने तो महत्वपूर्ण सबूत नष्ट करने की कोशिश की तो एक ने पुलिस के समक्ष झूठ बोला। लेकिन, उन्हें यह नहीं पता था कि बोस्टन में दोहरे बम विस्फोट के संदिग्ध को लेकर उनका यह झूठ उन्हें जेल पहुंचा देगा। 15 अप्रैल को हुयी इस घटना में तीन लोगों की जान चली गयी थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह घटना 11 सितंबर के बाद अमेरिका में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था।एफबीआई ने कल दियास कादिरबायेव और अजमत ताझायाकोव को संबंधित वस्तुओं को नष्ट करने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीसरा व्यक्ति मैसाचुसेट्स के कैंब्रिज का रहने वाला रॉबेल फिलिपॉस है। बोस्टन की अदालत में दाखिल आपराधिक शिकायत के मुताबिक उसपर जानबूझकर संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष आतंकवादी घटना को लेकर चल रही जांच के दौरान गलत बयान देने का आरोप लगाया गया है। तीनों जोखर के सहपाठी थे।शिकायत के साथ दिए गए हलफनामे के अनुसार कादिरबायेव और ताजायाकोव दोनों कजाकिस्तानी नागरिक हैं। वे स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आए थे। एक अधिकारी ने बताया कि जोखर ने तीनों से तब संपर्क किया जब एफबीआई ने उसकी और उसके बड़े भाई तामेरलान की तस्वीरें जारी कीं और उनसे वस्तुओं को ठिकाना लगाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि जो कुछ भी वे कर रहे थे उसका क्या महत्व था।कादिरबायेव और ताझायाकोव को अधिकतम पांच साल के कारावास और ढाई लाख डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है। ताझायाकोव और कादिरबायेव 20 अप्रैल से जेल में हैं। उनपर जोखर के साथ डरमाउथ में मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान छात्र वीजा का उल्लंघन करने का आरोप है।फिलिपोस को अधिकतम आठ साल के कारावास और ढाई लाख डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि जोखर ने तीनों से तब संपर्क किया जब एफबीआई ने उसकी और उसके बड़े भाई तामेरलान की तस्वीरें जारी कीं और उनसे वस्तुओं का निपटारा करने को कहा। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि जो कुछ भी वे कर रहे थे उसका क्या महत्व था।