15वीं मंजिल से गिरने पर भी जिंदा है न्‍यूजीलैंड का टॉम

0

कई बार जमीन पर चलते-चलते कोई व्‍यक्ति अगर गिर जाए, तो उसकी मृत्‍यु हो जाती है, लेकिन न्यूजीलैंड में 15वीं मंजिल से गिरने के बाद एक ब्रिटिश युवक जीवित बच गया। इस बात से सिर्फ वह युवक ही नहीं, दूसरे लोग भी हैरान हैं।यह हैरान कर देने वाली घटना न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में रविवार को घटी। यहां बीस साल का युवक टॉम स्टिलवेल उस वक्त नीचे गिर गया, जब वह अपन… 15वीं मंजिल से गिरने पर भी जिंदा है न्‍यूजीलैंड का टॉम

कई बार जमीन पर चलते-चलते कोई व्‍यक्ति अगर गिर जाए, तो उसकी मृत्‍यु हो जाती है, लेकिन न्यूजीलैंड में 15वीं मंजिल से गिरने के बाद एक ब्रिटिश युवक जीवित बच गया। इस बात से सिर्फ वह युवक ही नहीं, दूसरे लोग भी हैरान हैं।यह हैरान कर देने वाली घटना न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में रविवार को घटी। यहां बीस साल का युवक टॉम स्टिलवेल उस वक्त नीचे गिर गया, जब वह अपनी एक पड़ोसी की बालकनी से अपने फ्लैट की बालकनी में जाने का प्रयास कर रहा था। उसके दोस्तों का कहना है कि स्टिलवेल की कुछ हड्डियां टूटी हैं और अंदरूनी चोट हैं। हालांकि वह पूरी तरह खतरे से बाहर है। कहा जा रहा है कि स्टिलवेल का फ्लैट बंद था और ऐसे में उसने पड़ोसी की बालकनी के जरिए अपने फ्लैट में दाखिल होने का प्रयास किया। उसकी पड़ोसी गेराल्डीन बातिस्ता ने समाचार पत्र ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ को बताया कि स्टिलवेल थोड़ा मदमस्त रहने वाला, लेकिन अच्‍छा इंसान है।इसके साथ ही उन्होंने बताया, ”उसने मुझसे आग्रह किया है कि क्या आप अपनी बालकनी से मुझे अपने फ्लैट में जाने की इजाजत दे सकती हैं? मुझे नहीं लगता था कि वह मेरी बालकनी से अपनी बालकनी की तरफ कूदने का प्रयास करेगा।”डॉक्‍टर टोनी स्मिथ का कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद जीवित बचना बड़ी असामान्य बात है। यह कुदरत का करिश्‍मा और टॉम की किस्‍मत ही है जो वह इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी आज जीवित है।