6 अगस्‍त को चुने जाएंगे पाकिस्‍तान के नए राष्‍ट्रपति

0

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल 8 अगस्‍त को पूरा होने जा रहा है। इससे दो दिन पहले ही पाकिस्‍तान के नए राष्‍ट्रपति के पद का चुनाव 6 अगस्‍त को किया जाएगा। पाक के मुख्य निर्वाचन आयुक्त फकरूद्दीन जी इब्राहिम ने चुनाव के लिए प्रस्तावित तारीखों का ऐलान कर दिया है।सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखि… 6 अगस्‍त को चुने जाएंगे पाकिस्‍तान के नए राष्‍ट्रपति

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल 8 अगस्‍त को पूरा होने जा रहा है। इससे दो दिन पहले ही पाकिस्‍तान के नए राष्‍ट्रपति के पद का चुनाव 6 अगस्‍त को किया जाएगा। पाक के मुख्य निर्वाचन आयुक्त फकरूद्दीन जी इब्राहिम ने चुनाव के लिए प्रस्तावित तारीखों का ऐलान कर दिया है।सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई होगी। नामांकन पत्रों की जांच का काम 26 जुलाई को होगा और सत्यापित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी।बता दें कि इस समय दुबई और लंदन की निजी यात्रा पर गए जरदारी अगला राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। बाबर ने इन अफवाहों का भी खंडन किया था कि जरदारी अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व पाकिस्तान नहीं लौटेंगे। जरदारी ने वर्ष 2008 में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का स्थान लिया था और उनके पांच साल का कार्यकाल 8 सितंबर को पूरा हो जाएगा।हालांकि अभी तक पाकिस्‍तान के इस सर्वोच्‍च पद के लिए किसी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन नेशनल और प्रांतीय असेम्बलियों में राजनीतिक दलों के संख्या बल के अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) पार्टी का उम्मीदवार आराम से चुनाव जीत जाएगा।गौरतलब है कि चार प्रांतीय असेम्बलियां और संसद के दोनों सदन राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल का गठन करते हैं और मतदान असेम्बलियों में कराया जाता है।