पाकिस्तान क्रिकेटर और उसके अधिकारी हमेशा से किसी ना किसी विवाद के कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार सरहद पार से ऐसा मामला सामने आया है जिसने भद्रजनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट पर बदनुमा दाग लगा दिया है।खबरों की मानें तो पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट क्लब की 5 खिलाडि़यों ने अधिकारियों पर नेशनल टीम में शामिल होने के लिए सेक्स करने की मा… पाकिस्तान क्रिकेटर और उसके अधिकारी हमेशा से किसी ना किसी विवाद के कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार सरहद पार से ऐसा मामला सामने आया है जिसने भद्रजनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट पर बदनुमा दाग लगा दिया है।खबरों की मानें तो पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट क्लब की 5 खिलाडि़यों ने अधिकारियों पर नेशनल टीम में शामिल होने के लिए सेक्स करने की मांग का इलजाम लगाया है। इन खिलाडि़यों का कहना है कि हमारे बेहतर प्रदर्शन के बाद भी हमें नेशलन टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया और जब हमने इस बारे में पूछना चाहता तो उन्होंने हमारे सामने सेक्स करने की मांग रख दी।हालांकि एमसीसी चैयरमैन मोल्वी सुल्तान आलम और सेलेक्टर मोहम्मद जावेद ने इन लड़कियों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उनके चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए है। वैसे पीबीसी ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है।एमसीसी अधिकारियों पर हिना गफूर, सीमा जावेद, किरण इरशाद, मलिहा शफीक और नूर फातिमा नाम की लड़कियों ने यह आरोप लगाया है।