इसरो में असिस्टेंट की निकली नौकरी, 1 लाख 42 हजार होगी सैलरी

0

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र SHAR (SDSC SHAR) श्रीहरिकोटा, अरुणाचल प्रदेश से असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

असिस्टेंट के 45 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, लाइब्रेरी, असिस्टेंट ‘A’ के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उन्हें 44,900 से 1, 42,400 रुपये की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी.

– ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग: 1 स्थान

– केमिकल इंजीनियरिंग: 4 पद

– सिविल इंजीनियरिंग: 4 पद

– कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 3 पद

– इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 5 पद

– इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: 5 पद

– इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: 2 पद

– मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 16 पद

– बॉयलर ऑपरेशंस में सर्टिफिकेशन के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (पोस्टिंग का स्थान: प्रणोदक कॉम्प्लेक्स रसाणी फैसिलिटी, रायगढ़ जिला, महाराष्ट्र: 1 पद

योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.

एप्लीकेशन फीस
प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग के आधार पर करें.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर, 2019 से 13 दिसंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.