करिअर: UP में अब सिलेबस के साथ जोड़कर पढ़ाया जाएगा GST

0
mladí studenti studují společně ve třídě
GST को समझ पाना आम लोगों के मुश्किल है। UP में 10 वी कक्षा की किताबो में नया करिकुलम इसी सत्र से जारी होने जा रहा है। जिसमे GST का पाठ भी शामिल किया गया है, HT रिपोर्ट के मुताबिक GST को एक अलग टॉपिक के तौर पर 10वीं के सोशल साइंस के सिलेबस में शामिल होगा।
स्कूल में शामिल होगा GST का पाठ:
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इंटरमीडिएट के सिलेबस में भी जीएसटी शामिल हो सकता है। इंटरमीडिएट में इसे trade organisations and taxes के तहत पढ़ाया जा सकता है। फ़िलहाल अभी इस प्रस्ताव पर विचार चल रहा है, वही अगर इस प्रस्ताव पर सहमति बन जाती है तो 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट्स को GST एक अलग टॉपिक के तौर पर पढ़ना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के छात्रों को अब Goods and Services Tax (GST) के बारे में पढ़ाया जाएगा जिससे की जीएसटी प्रशिक्षित पेशेवरों के एक कार्यबल को तैयार किया जा सके।