आपकी पत्नी के पास है स्मार्टफोन तो हो जाएं सावधान

0
An Indian woman holds a child in her arm as she talks on a mobile phone in Allahabad, India, Friday, April 9, 2010. The multi-billion dollar third-generation (3G) telecom spectrum auction began Friday with top operators, including Bharti, Vodafone, RCom and Tatas, in the fray to acquire the airwaves that will provide 3G service to the country's booming cellular market, according to news reports. (AP Photo/Rajesh Kumar Singh)

इसमें कोई दो राय नहीं कि आज मोबाइल फोन जरूरत बन गया है लेकिन इंटरनेट के इस युग में परिवार से ज्‍यादा लोग सोशल मीडिया पर समय बि‍ता रहे हैं।

जब इंटरनेट नहीं था तो रिश्‍तों के लिए समय था, उन रिश्‍तों में गर्माहट थी, एक-दूसरे के साथ की आवश्‍यकता थी लेकिन आज रिश्‍ते टूटने की मुख्‍य वजह सोशल मीडिया बन रहा है।

पति-पत्‍नी का र‍िश्‍ता इस बदलाव से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ है। यानी अगर आपकी पत्‍नी आपके साथ कम समय बिता रही है और रिश्‍तों की वह गर्माहट कम हो रही है तो आप इसका दोष स्‍मार्टफोन को दे सकते हैं।