एक ऐसा रिश्ता जिसमें आप भावनात्मक और शारीरिक रूप से जुड़े रहे हों उससे बाहर निकलना आसान नहीं होता। लेकिन रिश्ते के न चलने के बावजूद हम कई तरह की वजह ढूंढते रहते हैं जो हमें खुशी दे और हम उस रिश्ते को कायम रख सकें। इनमें से ज्यादातर कारण गलत होते हैं और रिश्ता कायम नहीं रह पाता:
– अकेले रह जाने का डर
अकेले रहकर नाखुश रहना ज्यादा बेहतर है इसकी तुलना में आप रिश्ते में रहकर नाखुश रहें। अगर आप खुश नहीं हैं तो आप अपने पार्टनर को भी खुश नहीं रख पाएंगे। अगर आपका पार्टनर दुखी है तो आपका दुख और बढ़ जाएगा। इस तरह आपकी तकलीफ दोगुनी हो जाएगी।
– लोग क्या सोंचेगे
आपके रिश्ते में आप और आपका पार्टनर सिर्फ 2 लोग हैं। इसमें बाहर वालों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। अपने रिश्ते में हो रहे उतार चढ़ाव को आपको ही झेलना पड़ता है। बाहर वाले लोग आकर आपका दुख नहीं बांटते। इसलिए उन्हें कुछ बोलने का हक भी नहीं है। लोग बात करेंगे, करने दीजिए। आप सबको खुश नहीं कर सकते।
– आप लंबे समय से साथ हैं
यह बात तो सच है कि आप जिस इंसान के साथ जितने लंबे वक्त तक रहते हैं उससे अलग होना उतना ही मुश्किल होता है। लेकिन आपका रिश्ता कितना लंबा है इससे आप अपने रिश्ते की श्रेष्ठता का अंदाजा नहीं लगा सकते। अगर आप अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं, तो नहीं हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रिश्ता कितना पुराना है।
– सभी रिश्ते खराब होते हैं
अगर आप ऐसा सोचती हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं। आपने भले ही अपने जीवन में अच्छे रिश्तों का अनुभव न किया हो लेकिन सभी रिश्ते खराब नहीं होते। हां, हर रिलेशनशिप में कुछ वक्त के लिए एक बुरा फेज या उतार चढ़ाव आ सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि वह रिश्ता खराब है।
– मुझे इससे बेहतर नहीं मिल सकता
अगर आप सोचती हैं कि फिलहाल आप जिस रिलेशनशिप में हैं उससे बेहतर आपको और कुछ नहीं मिल सकता तो आप गलत हैं। अगर आप नाखुश हैं तो आपको इससे बेहतर जरूर मिलेगा। हम सबके अंदर यह डर होता है कि अगर हम इस बुरे रिश्ते से बाहर आ गए तो हम अकेले रह जाएंगे। लेकिन याद रखिए अगर आप नाखुश हैं तो बेहतर है कि आप अकेले रहें।