इमालवा – भोपाल | प्रदेश के केबिनेट मंत्री विजय शाह ने बुधवार की सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी सहित महिलाओं पर की गई टिप्पणी करने की कीमत चुकानी पड़ी है । मिली जानकारी के अनुसार, विजय शाह को मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया था । मालूम हो कि विवादित बयान से मचे बवाल के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को शाह को तलब किया था।
झाबुआ में रविवार को एक कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने मंच पर मौजूद जनजातीय वर्ग की महिला नेताओं पर न केवल टिप्पणी की थी, बल्कि कई द्विअर्थी संवाद भी बोले थे। शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नहीं बख्शा था। शाह ने मुख्यमंत्री की पत्नी पर भी टिप्पणी की थी।
शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने हंगामा खड़ा किया था और शाह को बर्खास्त करने की मांग की थी। मंगलवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान को गंभीरता से लिया और शाह को तलब किया। बाद में मंगलवार देर रात शाह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
उनके बयान को राज्य महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। आयोग की अध्यक्ष उपमा राय का कहना है कि शाह जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उसकी सीडी आयोग ने मंगाई है, उसके बाद ही आयोग कोई कदम उठाएगा। शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर पुतला दहन भी किया।