इमालवा-शिवपुरी| भारतीय जनता पार्टी से नपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी हरिओम राठौर के साथ शिवपुरी विधायक एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ने शहर में पैदल रैली निकालकर रोड शो किया। इस दौरान मंडी के पास एक व्यक्ति ने यशोधरा को गोभी का फूल दे दिया, वहीं न्यू ब्लॉक के पास उखड़ी सड़क पर चलते समय मंत्री लड़खड़ा गईं तो उन्हें साथ चल रहीं महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने सहारा देकर संभाला। तेज धूप के बीच मंत्री लगभग 6 किमी पैदल चलीं और इस दूरी को तय करने में डेढ़ घंटे का समय लगा।
दोपहर लगभग 12 बजे पैदल रैली सावरकर पार्क के सामने भाजपा चुनाव कार्यालय से शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष रणवीर रावत, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरु के अलावा 39 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ शामिल रहे। यह रैली माधव चौक होते हुए कोर्ट रोड, हम्माल मोहल्ला, टेकरी बाजार होकर न्यू ब्लॉक पहुंची। यहां से हंस बिल्डिंग होते हुए जलमंदिर, कमलागंज, मीट मार्केट से होती हुई फिजीकल पहुंची। लंबी दूरी तक पैदल चलने के बाद प्रत्याशियों के अलावा खुद मंत्री भी थक गईं। फिजीकल से वे वाहन में सवार होकर कत्था मिल दीवान कोठी पर चली गईं, जबकि साथ चल रहे कार्यकर्ता अपने वाहन व ऑटो में सवार होकर वापस कार्यालय पहुंचे।
उखड़ी सड़क पर लड़खड़ाई मंत्री : महीनों से उखड़ी शहर की सड़कों पर चलना अब जनता तो सीख गई, लेकिन रोड शो में जब केंद्रीय मंत्री पैदल निकलीं तो उनके कदम लड़खड़ा गए। न्यू ब्लॉक के पास ही पैदल चलते समय ऊंची-नीची सड़क पर मंत्री के कदम लड़खड़ा गए, तो साथ चल रही महिला सब इंस्पेक्टर व एक अन्य महिला ने हाथ पकड़कर उन्हें संभाला।
चप्पल ने छोड़ा साथ, पार्षद प्रत्याशी ने पहनाई नई चप्पल :
न्यू ब्लॉक के पास जब पैदल रैली पहुंची तो उद्योग मंत्री की चप्पल टूट गई। इस पर यशोधरा राजे ने जिलाध्यक्ष रणवीर रावत से कहा, जिलाध्यक्ष ने महामंत्री ओमी गुरु के कान में कहा और ओमी गुरु ने पार्षद प्रत्याशी अरुण पंडित से चप्पल की व्यवस्था करने के लिए कहा।